'कांग्रेस-सपा ने एक दूसरे का हाथ थामा ताकि डूबने से बच जाएं'
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को फतेहपुर की विजय शंखनाद रैली में सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी खजाने से धन लुटाकर, टीवी अखबारों में छाने का प्रयास कर यूपी की सपा सरकार ने सोचा था कि लोगों की आंख में धूल झोंकेंगे। लेकिन जनता सब कुछ जानती है।