![भारत का पहला एकीकृत रक्षा संचार नेटवर्क शुरू](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7d28f34f9209853c630a7b838ff1ccd8.jpg)
भारत का पहला एकीकृत रक्षा संचार नेटवर्क शुरू
भारत का पहला एकीकृत रक्षा संचार नेटवर्क गुरुवार को दिल्ली में शुरू किया गया। इसकी मदद से थलसेना, वायु सेना, नौसेना और विशेष बल कमान शीघ्र निर्णय लेने की प्रक्रिया के लिए परिस्थिति के अनुसार जानकारी साझा करेंगे।