![योगी की परीक्षा: क्या 'चीनी मिल घोटाले' में कस पाएंगे मायावती पर शिकंंजा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4d4a95d885d37643c124f04d9504768a.jpg)
योगी की परीक्षा: क्या 'चीनी मिल घोटाले' में कस पाएंगे मायावती पर शिकंंजा
यह बसपा प्रमुख मायावती के राज में हुआ ऐसा कथित घोटाला है, जिसे लोग पहले दिन से ही घोटाला मानते हैं। लेकिन साबित आज तक नहीं हो पाया। इस मामले में मायावती के साथ-साथ अखिलेश यादव पर भी शिकंजा कसना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।