![नोटबंदी कर सरकार ने भूख-महंगाई-बेरोजगारी से ध्यान भटका दिया : शिवसेना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c3a6f313d400d69727f3d80483adcf09.jpg)
नोटबंदी कर सरकार ने भूख-महंगाई-बेरोजगारी से ध्यान भटका दिया : शिवसेना
केंद्र के नोटबंदी के कदम पर हमलावर होते हुए शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि इससे वास्तविक काला धन तो बाहर नहीं आया बल्कि सरकार भूख, महंगाई और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने में कामयाब जरूर हो गई।