![लंदन: 27 मंजिला इमारत में आग लगने से 6 लोगों की मौत, 200 दमकलकर्मी मौके पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b3afddba73cdb0e123b15f740dbccae1.jpg)
लंदन: 27 मंजिला इमारत में आग लगने से 6 लोगों की मौत, 200 दमकलकर्मी मौके पर
लंदन के 27 मंजिला ग्रेनफेल टावर में आज सुबह आग लग गई। इस घटना में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है, हालांकि अभी मरने वालों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है। हादसे में घायल 50 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।