![स्वामी राजन का पीछा नहीं छोड़ेंगे, मोदी को छह बिंदुओं की चार्जशीट भेजी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0bc6fcec5f9538c351417423e9a20089.jpg)
स्वामी राजन का पीछा नहीं छोड़ेंगे, मोदी को छह बिंदुओं की चार्जशीट भेजी
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन को हटाने की महिम पर लगातार काम करते जा रहे हैं। राज्यसभा सांंसद स्वामी ने राजन के खिलाफ एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। इसमें उन्होंने राजन को उनके पद से तुरंत हटाए जाने की वकालत की है।