![गदर के आगे कुछ भी नहीं बाहुबली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4a1ca39be89a81497f4321a7e0dd47fc.jpg)
गदर के आगे कुछ भी नहीं बाहुबली
बाहुबली 2 भले ही कमाई के बॉक्स ऑफिस पर रेकॉर्ड तोड़ती रहे लेकिन गदर निर्देशित करने वाले अनिल शर्मा इसे शिगूफे से ज्यादा कुछ नहीं मानते। उनका मानना है कि भले ही बाहुबली ने पंद्रह सौ करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया हो लेकिन गदर का कोई मुकाबला नहीं।