![पत्रकार से ही संन्यास लेने का जवाब दिलाया धोनी ने](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4eb8d0bb2af2046692b0ba0d8453c7af.jpg)
पत्रकार से ही संन्यास लेने का जवाब दिलाया धोनी ने
संन्यास को लेकर लगातार उठाए जा रहे सवालों से झल्लाए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस तरह के सवाल से पार पाने का अजीबोगरीब तरीका अपनाया। उन्होंने जहां खेलना जारी रखने की इच्छा जाहिर की, वहीं इस बार अपने व्यंग्य बाण किसी भारतीय नहीं, बल्कि आस्ट्रेलियाई पत्रकार पर चलाए।