![पार्टी जो बोलेगी वह करूंगी – स्वाति सिंह](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1f5d02bdcd6c7192c7e1c33c4a241b98.jpg)
पार्टी जो बोलेगी वह करूंगी – स्वाति सिंह
स्वाति सिंह उत्तर प्रदेश महिला मोर्चे की अध्यक्ष बन गई हैं। या यूं कहें बना दी गई हैं। पिछले दिनों उन्होंने जिस तरह से स्त्री अस्मिता की बात कह कर बसपा सुप्रीमो मायावती को बैक फुट ले आईं वह काबिले तारीफ था। नई अध्यक्ष ने आउटलुक हिंदी से बात की और साझा की उनकी योजनाएं।