![कहानियों की किताब जिसमें हर कहानी है 140 अक्षरों से कम की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1698220ea597a2f3c7561384eb41b85c.jpg)
कहानियों की किताब जिसमें हर कहानी है 140 अक्षरों से कम की
जब लेखक और इलस्ट्रेटर मनोज पांडे ने सलमान रश्दी, मार्गरेट एटवुड और तेजू कोले जैसे अपने पसंदीदा लेखकों को उनकी प्रतिक्रिया पाने की आशा में अपने ट्वीट में टैग करना शुरू किया तब वे नहीं जानते थे कि उनकी प्रतिक्रिया भी अपने आप में लघु कहानियां ही होंगी।