![मुक्केबाज देवेंद्रो और विकास को मिल पायेगा ओलंपिक टिकट!](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f7d3ef6cb6f550ca568868cd82cbe2f8.jpg)
मुक्केबाज देवेंद्रो और विकास को मिल पायेगा ओलंपिक टिकट!
राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता एल. देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता विकास कृष्ण (75 किग्रा) अजरबेजान के बाकू में 16 जून से शुरू हो रहे एआईबीए विश्व ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में नौ सदस्यीय भारतीय टीम की चुनौती की अगुआई करेंगे।