मीट-मीत ना मिला रे मन का
सीएम योगी आदित्यनाथ के यूपी में अभी मीट और मीत दोनों का टोटा हो गया है। अवैध बूचड़खानों पर गिरी गाज की वजह से मेन्यू से मीट (मांस) के कई लजीज व्यजंन गायब हो गए हैं। वहीं एंटी रोमियो अभियान की वजह से मीत से भी मिलना मुहाल हो रहा है।