विकीलीक्स पर सीआईए का निशाना, रूस से मदद लेने का आरोप
सीआईए के नए निदेशक माइक पोंपिओ ने विकीलीक्स को राज्य से इतर दुश्मन खुफिया एजेंसी करार देते हुए कहा है कि इसे अक्सर रूस से मदद मिलती है। विकीलीक्स द्वारा गोपनीय दस्तावेज लीक किए जाने से अमेरिका को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।