भारत में आम राय है कि नवजात शिशुओं को गाय का दूध देने से फायदा होता है। जबकि सच्चाई तो यह है कि एक साल से छोटे बच्चों को गाय का दूध देने से उन्हें नुकसान होता है।
महाराष्ट्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाने वाले किसानों के आंदोलन का असर आज दूसरे दिन भी बरकरार है। कर्ज माफी की मांग को लेकर किसान गुरुवार से हड़ताल पर हैं। राज्य में किसान आंदोलन में जारी हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। किसानों ने बुलडाणा में दूध से होली भी खेली।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का बयान एक फिर चर्चा में है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे बूढी और दूध नहीं दे पाने वाली गायों को बीजेपी के नेताओं के घरों के आगे बांध दें। इसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि बीजेपी के लोग मवेशियों की सही मायने में देखभाल करते हैं या नहीं।
जानकारी के मुताबिक, बहुत से सोशल प्लेटफॉर्मस पर फिल्म के प्रीव्यू शो से कुछ वीडियो वायरल हो गए हैं। इन वीडियो को ट्विटर पर भी पोस्ट किया था, लेकिन कुछ ही समय बाद इस वीडियो को हटा दिया गया। हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने इस खबर का खंडन करते हुए ट्विटर पर लिखा, विभिन्न देशों के सेंसर बोर्ड में स्क्रीनिंग के अलावा ‘बाहुबली 2’ की स्क्रीनिंग अभी तक कहीं नहीं हुई है।
बाहुबली के प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने बुधवार को एमिरेट्स एयरलाइंस के स्टाफ पर आरोप लगाया था कि दुबई एयरपोर्ट पर उनकी टीम के साथ बुरा बरताव किया गया। शोबू ने ट्वीट कर बताया कि दुबई से हैदराबाद आते वक्त एमिरेट्स के स्टाफ ने हमारी टीम के साथ बुरा बरताव किया। वो काफी रूड थे और बिना किसी वजह हमें एटीट्यूड दिखा रहे थे। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मेरे ख्याल से एमिरेट्स एयरलाइन का एक स्टाफ रेसिस्ट था। मैं अक्सर एमिरेट्स की फ्लाइट में सफर करता हूं, लेकिन इस तरह का व्यवहार पहली बार मेरे साथ हुआ है।
कुछ ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, ‘बाहुबली 2’ 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म हो सकती है. फिल्म दुनिया भर के 9000 स्क्रीन्स में रिलीज होने वाली है। 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म बाहुबली 2 के लिए पहले सप्ताह की लगभग सारी टिकटें बुक हो गई हैं। यह फिल्म तेलगु, मलयालम और तमिल में रिलीज होगी। 250 करोड़ रुपये की बजट से बनी इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णन और सत्यराज महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी खुश हैं कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शाहरूख खान की फिल्म रईस के प्रदर्शन पर विरोध नहीं करने का निर्णय किया है। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने काम किया है। मनसे पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों के प्रदर्शन का विरोध कर रही थी। हाल में ही पार्टी ने रईस, ए दिल है मुश्किल और डियर जिंदगी के प्रदर्शन पर अपना विरोध समाप्त करने की घोषणा की है। इन सभी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है।
अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि जब राष्ट्रवाद की बात आती है तो फिल्म उद्योग एकजुट है लेकिन जब बीच में राजनीति घुस जाती है तो बॉलीवुड पूरी तरह भयभीत और कमजोर हो जाता है।
गायों के संरक्षण के अपने प्रयास के तहत गुजरात गौसेवा एवं गौचर विकास विकास बोर्ड ने महिलाओं से कहा है कि वे रसायनिक सौंदर्य प्रसाधनों को त्यागें और अपने सौंदर्य को सदाबहार बनाने के लिए गोमूत्र, गोबर और दुग्ध उत्पादों का इस्तेमाल करें जैसे कि मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा किया करती थीं।