देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए हुए चुुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना के बीच कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा है कि उन्हें अपनी विचारधारा और अंतरआत्मा की आवाज पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि आज देखना है उनका ये विश्वास कहां तक सही है।
कार्यपालिका और न्यायपालिका की भूमिकाओं के बीच अंतर को रेखांकित करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि जनता का धन कैसे खर्च किया जाए, इसकी मंजूरी देने का अधिकार केवल संसद को है और वही यह कानून बना सकती है कि सांसदों को कितनी पेंशन दी जा सकती है।