![देश में 2020 तक 52 लाख टन ई-वेस्ट पैदा होने का अनुमान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3d4cf2449be4943976174cf11ab3f015.jpg)
देश में 2020 तक 52 लाख टन ई-वेस्ट पैदा होने का अनुमान
देश में 2020 तक 52 लाख टन ई-कचरा पैदा होने का अनुमान है। अभी यह 18 लाख टन के स्तर पर है। एक अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है। दुनिया में भारत पांचवां सबसे बड़ा ई-कचरा उत्पादक है। एसोचैम-सीकाइनेटिक्स के अध्ययन में कहा गया है कि भारत का ई-कचरा सालाना 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।