![मंत्री का फोन होल्ड रखा तो किया ट्रांसफर, लेडी आईपीएस इस्तीफा दे हुईं गायब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/87fbfcaec12851ebd009ba64fe51f8e0.jpg)
मंत्री का फोन होल्ड रखा तो किया ट्रांसफर, लेडी आईपीएस इस्तीफा दे हुईं गायब
कर्नाटक में आईपीएस अधिकारी ने एक मंत्री का फोन होल्ड पर रखा तो आनन फानन में उसका तुरंत ट्रांसफर कर दिया गया। महिला आईपीएस अधिकारी ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए नौकरी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद वह कहां हैंं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। डीएसपी अनुपमा शेनॉय के इस्तीफे पर सीएम सिद़धरमैया ने कहा कि वह इस मसले पर कुछ नहीं जानते हैं।