![लोगों को परेशानी हुई तो हटा देंगे कारों से पाबंदी: केजरीवाल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/74a0c2ed32b3128235bc1f18601d04f1.jpg)
लोगों को परेशानी हुई तो हटा देंगे कारों से पाबंदी: केजरीवाल
निजी वाहनों के लिए सम और विषम नंबरों की योजना को लेकर व्यापक पैमाने पर जताई जा रही आशंकाओं के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस योजना को सीमित समय के लिए आजमाया जाएगा और यदि लोगों को इससे समस्याएं होती हैं तो इसे रोक दिया जाएगा।