![वैचारिक असहिष्णुता के शिकार रहे हैं नरेंद्र मोदी: जेटली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f293ee41edf15f2c4aca5b998bc7f1d1.jpg)
वैचारिक असहिष्णुता के शिकार रहे हैं नरेंद्र मोदी: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कांग्रेस और वामदलों पर पलटवार करते हुए उन पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति वैचारिक असहिष्णुता अपनाने तथा संगठित दुष्प्रचार के जरिये भारत को असहिष्णु समाज के रूप में पेश करने के प्रयास करने का आरोप लगाया।