![CBI छापे पर गिरिराज सिंह ने कहा- अब मौनी बाबा बने क्यूं बैठें है नीतीश कुमार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/76d5714987fbe52525b06bc041e326b7.jpg)
CBI छापे पर गिरिराज सिंह ने कहा- अब मौनी बाबा बने क्यूं बैठें है नीतीश कुमार
सीबीआई के शिंकजे में फंसे लालू यादव के ठिकानों पर छापेमारी के बाद राजनीतिक माहौल काफी गर्मा गया है। एक के बाद एक नेता लालू यादव पर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हुए हैं। वहीं, इस कतार में शामिल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मामले को लेकर बिहार के सीएम पर हमला बोला है।