डोभाल-जांजुआ ने की बात, तनाव कम करने पर सहमति जताई : अजीज
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों :एनएसए: ने फोन पर बात की है और नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने पर सहमति जताई है। उरी हमले और इसके बाद नियंत्रण रेखा पार स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से लक्षित हमला :सर्जिकल स्टाइक: किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। हालिया तनाव के बीच दोनों एनएसए के बीच पहली बार बातचीत हुई है।