Advertisement

पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर मोदी की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पाकिस्तान के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी है। कल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पड़ोसी देश को बधाई देते हुए कहा था कि भारत अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ शांतिपूर्ण, मित्रवत और सहयोगात्मक संबंधों के लिए प्रतिबद्ध है।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर मोदी की बधाई

मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिये पाकिस्तान के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने यहां दिल्ली में एक अभिनंदन समारोह सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। अभिनंदन समारोह में कश्मीर अलगाववादी नेताओं के भी शरीक होने की संभावना है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि पाक उच्चायोग में पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर किसी वरिष्ठ मंत्री के इसमें हिस्सा लेने की संभावना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad