![पीएम मोदी की कलाई पर सजेगी पाकिस्तानी बहन की राखी, जानें कब से चल रहा यह सिलसिला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9f98befeaf425f7d0d29d86cef8be4b7.jpg)
पीएम मोदी की कलाई पर सजेगी पाकिस्तानी बहन की राखी, जानें कब से चल रहा यह सिलसिला
भाई-बहन के रिश्तों का पावित्र पर्व रक्षा बंधन देशभर में मनाया जा रहा है। इस बीच लोगों की निगाहें पीएम मोदी की कलाई पर भी है, क्योंकि पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन हर साल उन्हें राखी बांधती हैं।