![यात्री वाहन बिक्री में इस साल जर्मनी से आगे निकल जायेगा भारत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/da623425d27a4e4b471e89032b95a968.jpg)
यात्री वाहन बिक्री में इस साल जर्मनी से आगे निकल जायेगा भारत
यात्री वाहनों की बिक्री का आंकड़ा इस वित्त वर्ष यानी 2016-17 में 30 लाख इकाई के पार निकल जाने की उम्मीद है। नए मॉडलों तथा कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग बढ़ने तथा शहरी और ग्रामीण इलाकों में खर्च योग्य आमदनी में इजाफे से यात्री वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद है।