![राजनीतिक दलों को टैक्स छूट खत्म करने के सुझाव को सरकार ने किया खारिज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1f52d0a6b5146fad6b3eb659d5ab57f1.jpg)
राजनीतिक दलों को टैक्स छूट खत्म करने के सुझाव को सरकार ने किया खारिज
राजनीतिक दलों को टैक्स छूट खत्म करने के सुझाव को सरकार ने खारिज कर दिया है। उसने कहा है कि ये देश में राजनीतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और लोकतंत्र के हित में उन्हें नियंत्रित करने के लिए जरूरी है।