![सानिया युगल रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, बोपन्ना 18वें स्थान पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2e7791a8d9e69471c59a71eb9e317fa0.jpg)
सानिया युगल रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, बोपन्ना 18वें स्थान पर
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं जबकि हाल ही में स्टुटगार्ट ओपन खिताब जीतने वाले रोहन बोपन्ना ने एटीपी रैंकिंग में 18वां स्थान बरकरार रखा है।