![आस्ट्रेलिया बना नंबर एक, फिर आईसीसी गदा लेने से चूका भारत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b40504f99d0ef806138daae0622b00bb.jpg)
आस्ट्रेलिया बना नंबर एक, फिर आईसीसी गदा लेने से चूका भारत
आस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड के खिलाफ आज क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट जीतने के साथ ही भारत का तीसरी बार एक अप्रैल की समयसीमा तक नंबर एक टेस्ट टीम बने रहकर प्रतिष्ठित आईसीसी टेस्ट गदा हासिल करने का सपना भी चकनाचूर हो गया।