![छूट के बाद भी महंगा है कार्ड से पेट्रोल-डीजल खरीदना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8e4b2d6fe1b672e679404d298af8cc89.jpg)
छूट के बाद भी महंगा है कार्ड से पेट्रोल-डीजल खरीदना
कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पिछले सप्ताह उपभोक्ताओं को राहत देने के कई ऐलान किए थे। इन्हीं में से एक ऐलान था पेट्रोल डीजल की खरीद पर 0.75 फीसदी की छूट का। यह छूट बुधवार से लागू हो गई। जो भी उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट के जरिए पेट्रोल, डीजल खरीदेंगे उन्हें 0.75 फीसदी की छूट मिलेगी।