 
 
                                    बारिश-यातायात के बाद भी केरी ने भारत में बिताया शानदार समय : अधिकारी
										    अमेरिका के विदेश मंत्री जाॅन केरी के प्रवक्ता ने कहा कि नई दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई कार्यक्रम रद्द किए जाने और यातायात में फंसने के बावजूद केरी ने पिछले कुछ दिनों में भारत में शानदार समय बिताया।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
			 
                     
                    