![पतंजलि के स्वामी बालकृष्ण 100 सबसे अमीर भारतीयों में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1483c238b729db402b6a9fd8e81e2f91.jpg)
पतंजलि के स्वामी बालकृष्ण 100 सबसे अमीर भारतीयों में
योग गुरू रामदेव के करीबी सहयोगी बालकृष्ण 100 सबसे अमीर भारतीयों की फॉर्व्स सूची में शामिल हो गए हैं। उनके पास पतंजलि आयुर्वेद में 97 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उससे उनकी हैसियत 2.5 अरब डॉलर की हो गयी है। फॉर्व्स की इस 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में बालकृष्ण का 48वां स्थान है।