![फोर्ब्स की कमाऊ खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली एकमात्र भारतीय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5d3978ed201383406229bb86be62b4fe.jpg)
फोर्ब्स की कमाऊ खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली एकमात्र भारतीय
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने इंटरनैशनल बिजनस मैगजिन फोर्ब्स में सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह बना ली है। इस सूची में जगह बनाने वाले कोहली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में फुटबाल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर हैं।