रिकार्ड के लिये नहीं खेलता, खुद से होती है प्रतिस्पर्धा : अश्विन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने के रिकार्ड में दूसरे नंबर पर काबिज होने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज कहा कि वह रिकार्ड बनाने की बात उनके दिमाग में कभी नहीं आती और वह खुद से प्रतिस्पर्धा करके खुश होते हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन उनके 200वें टेस्ट विकेट थे। उन्होंने यह कारनामा 37वें टेस्ट मैच में करके हरभजन सिंह का भारतीय रिकार्ड (46 मैच) तोड़ा जबकि उन्होंने ओवरआल रिकार्ड में आस्टेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 मैच) से एक मैच अधिक खेला। वह हालांकि डेनिस लिली, वकार युनुस (दोनों 38) और डेल स्टेन (39 मैच) को पीछे छोड़ने में सफल रहे।