जानकारी के मुताबिक, बहुत से सोशल प्लेटफॉर्मस पर फिल्म के प्रीव्यू शो से कुछ वीडियो वायरल हो गए हैं। इन वीडियो को ट्विटर पर भी पोस्ट किया था, लेकिन कुछ ही समय बाद इस वीडियो को हटा दिया गया। हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने इस खबर का खंडन करते हुए ट्विटर पर लिखा, विभिन्न देशों के सेंसर बोर्ड में स्क्रीनिंग के अलावा ‘बाहुबली 2’ की स्क्रीनिंग अभी तक कहीं नहीं हुई है।
बाहुबली के प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने बुधवार को एमिरेट्स एयरलाइंस के स्टाफ पर आरोप लगाया था कि दुबई एयरपोर्ट पर उनकी टीम के साथ बुरा बरताव किया गया। शोबू ने ट्वीट कर बताया कि दुबई से हैदराबाद आते वक्त एमिरेट्स के स्टाफ ने हमारी टीम के साथ बुरा बरताव किया। वो काफी रूड थे और बिना किसी वजह हमें एटीट्यूड दिखा रहे थे। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मेरे ख्याल से एमिरेट्स एयरलाइन का एक स्टाफ रेसिस्ट था। मैं अक्सर एमिरेट्स की फ्लाइट में सफर करता हूं, लेकिन इस तरह का व्यवहार पहली बार मेरे साथ हुआ है।
कुछ ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, ‘बाहुबली 2’ 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म हो सकती है. फिल्म दुनिया भर के 9000 स्क्रीन्स में रिलीज होने वाली है। 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म बाहुबली 2 के लिए पहले सप्ताह की लगभग सारी टिकटें बुक हो गई हैं। यह फिल्म तेलगु, मलयालम और तमिल में रिलीज होगी। 250 करोड़ रुपये की बजट से बनी इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णन और सत्यराज महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
चीन ने अपने दक्षिणपूर्वी फुजियान प्रांत की ओर तेजी से बढ़ रहे साउडलर तूफान से बचाव की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसके मद्देजनर 1.58 लाख लोगों को उनके घरों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। यह तूफान आज किसी समय इस प्रांत में कहर बरपाएगा।