‘जिंदगी ये जिंदगी’ एल्बम से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करेंगी आयशा
पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन दूर रहने वाली सलमान खान की ‘वांटेड’ को-स्टार रहीं आयशा टाकिया एक बार फिर अपने नए एल्बम के साथ कमबैक कर रही हैं। आयशा अब ‘जिंदगी ये जिंदगी’ एल्बम में अपने उसी अंदाज में नजर आएंगी।