लाखों दिलों की धड़कन सनी लियोनी यदि कहानियां लिखें तो कैसी होंगी। यह जानना वाकई दिलचस्प होगा। स्मार्ट फोन पर उनकी शोख अदाएं देखने वालों, उन्हें पढ़ने के लिए भी तैयार हो जाओ। जगरनॉट ऐप मनपसंद लेखकों को पाठकों के स्मार्ट फोन की पहुंच तक ले आया है।
सनी लियोनी के अदा, जलवे और उनकी बोल्ड छवि से भला कौन वाकिफ नहीं है। यही वजह है कि रति अग्निहोत्री तब तनाव में थीं जब उन्हें पता चला कि उनके सुपुत्र तनुज वीरवानी अपनी पहली फिल्म में ही सनी लियोनी की बाहों में होंगे।