![कश्मीर घाटी: दूसरे दिन रही शांति, छठे दिन भी नहीं छपे अखबार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4356672d4529a0caaba1f437f6bb2f60.jpg)
कश्मीर घाटी: दूसरे दिन रही शांति, छठे दिन भी नहीं छपे अखबार
कश्मीर घाटी में जारी कर्फ्यू के बीच बुधवार को असहज शांति रही, लेकिन घायलों में से और एक व्यक्ति की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई। लगातार छठे दिन बुधवार को भी घाटी में कोई अखबार नहीं आया।