पिछले काफी समय से जारी डोकलाम विवाद को लेकर भारत-चीन में बढ़ती तनातनी के बीच एक बार फिर चीन ने भारत को धमकी दी है। लेकिन इस बार चीन ने भारत में घुसने की धमकी दे डाली।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा, "मैं जानती हूं कि जापान के राजदूत भारत को समर्थन देना चाहते हैं। मैं उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि उन्हें तथ्यों को जांचे बिना ऐसे ही टिप्पणी करने से बचना चाहिए।"
पिछले कई दिनों से जारी सिक्किम सेक्टर का डोकलाम विवाद मुद्दा सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है। चीन डोकलाम को लेकर गुरुवार को एक बार फिर भारत को धमकी दी है।
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने कहा है कि भारत सीमा से तुरंत अपने सैनिक हटाए। इसके बाद ही समस्या के समाधान पर आगे बात होगी। प्रवक्ता ने कहा कि भारत किसी तरह के भ्रम में रहे और अपनी गलती सुधारे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल जुलाई के अंतिम सप्ताह में बीजिंग जाएंगे। डोभाल चीन में होने वाली ब्रिक्स देशों के एनएसए की बैठक में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे चीनी स्टेट काउंसलर यांग जिची के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं।
अमेरिका के परमाणु विशेषज्ञों ने डिजिटल जर्नल 'आफ्टर मिडनाइट' के जुलाई-अगस्त अंक में छपे एक आलेख में यह दावा किया है कि भारत पूरे चीन को निशाना बनाने वाली मिसाइल पर काम कर रहा है।