हैंपशायर की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए अफरीदी ने 43 गेंदों पर 101 रन बनाए। इस धुआंधार पारी में 7 छक्के और 10 चौके शामिल थे। यह अफरीदी का पहला टी-20 शतक है।
क्रिकेट की चकाचौंध के सामने जिस हॉकी को हमने लगभग भूला-सा दिया, आज उसने खेल प्रेमियों को खुश होने की बड़ी वजह दी। भारतीय हाॅॅॅकी ने आज वो किया, जिसकी उम्मीद क्रिकेट में की जा रही थी। सबकी निगाहें क्रिकेट पर रही, लेकिन कामयाबी हॉकी में मिली।