गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की बस पर हमला होने का मामला सामने आया है। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से मात देकर 1-1 से बराबरी की। लेकिन मैच के बाद मैदान से होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से अटैक कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरोन फिंच ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी।
Pretty scary having a rock thrown through the team bus window on the way back to the hotel!! pic.twitter.com/LBBrksaDXI
— Aaron Finch (@AaronFinch5) 10 October 2017
वैसे इस दैरान किसी को चोट नहीं आई। घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई लोगों ने इस हमले की निंदा की। पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि उम्मीद है दोषी को सजा मिलेगी।
Unacceptable behaviour. Apologies for this. Hopefully the guilty is punished. #Guwahati https://t.co/1k7fzBHg3O
— Aakash Chopra (@cricketaakash) 10 October 2017
गौरतलब है कि महीने भर पहले बांग्लादेश में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हमला किया गया था। उस दौरान टीम चिटगांव में चल रहे टेस्ट के दौरान ग्राउंड से होटल की ओर लौट रही थी।