Advertisement

टी-20 में भारत की हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर हमला

गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की बस पर...
टी-20 में भारत की हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर हमला

गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की बस पर हमला होने का मामला सामने आया है। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से मात देकर 1-1 से बराबरी की। लेकिन मैच के बाद मैदान से होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से अटैक कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरोन फिंच ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी।

वैसे इस दैरान किसी को चोट नहीं आई। घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई लोगों ने इस हमले की निंदा की। पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि उम्मीद है दोषी को सजा ‌मिलेगी।

गौरतलब है कि महीने भर पहले बांग्लादेश में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हमला किया गया था। उस दौरान टीम चिटगांव में चल रहे टेस्ट के दौरान ग्राउंड से होटल की ओर लौट रही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad