![भारत की वृद्धि दर 2015 में सात प्रतिशत रहेगी: मूडीज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c6926684d0d943fb027579ae2f4be6ec.jpg)
भारत की वृद्धि दर 2015 में सात प्रतिशत रहेगी: मूडीज
मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने मंगलवार को कहा कि कच्चे तेल की कीमत में गिरावट की मदद से भारत के चालू खाते का घाटा (कैड) निम्न स्तर पर बना रहेगा लेकिन औद्योगिक उत्पादन और निवेश की वृद्धि दर में सुधार की गति धीमी होने के कारण चालू वित्त के दौरान आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत तक सीमित रहेगी।