![हाथी के मल से पर्यावरण अनुकूल कागज का उत्पादन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/faf1c2a16d2c168edc481e2494a9dd44.jpg)
हाथी के मल से पर्यावरण अनुकूल कागज का उत्पादन
शहर के कुछ विशेष रूप से सक्षम लोग अड़चनों को पार करके हाथी के मल से पारिस्थितिकी के लिहाज से अनुकूल कागज बनाकर कमाई कर रहे हैं और इस कागज की अच्छी मांग है खासतौर पर विदेशी पर्यटकों के बीच।