![भोपाल पांचवां शहर होगा जहां खुलेगी औरत शरीयत अदालत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8bb4ff297ad03f888f0f844bd3711c2f.jpg)
भोपाल पांचवां शहर होगा जहां खुलेगी औरत शरीयत अदालत
तीन तलाक पर पाबंदी के लिए कानूनी प्रयास कर रहेे भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की फाउंडर चेयरपर्सन जकिया सोमन ने कहा कि उनका संगठन जल्द ही भोपाल में भी औरतों की शरीयत अदालत शुरू करने जा रहा है। अभी ऐसी अदालतें देश में चार स्थानों पर हैं।