![पंचायत का फैसला, तीन तलाक में शौहर पूरी तरह जिम्मेदार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b85abdd065d8ac195dc327f84cca0a3f.jpg)
पंचायत का फैसला, तीन तलाक में शौहर पूरी तरह जिम्मेदार
तीन तलाक को लेकर देश में छिड़ी जोरदार बहस के बीच मुसलमानों की तुर्क बिरादरी ने बड़ी पहल करते हुए अपने समाज में एक साथ तीन तलाक देने पर पाबंदी लगायी है और कहा है कि अब तीन तलाक के मामले में सारी गलती शौहर की मानी जाएगी। साथ ही पंचायत के पास उसे सजा देने का अधिकार होगा।