![MS Paint को भुलाना अपनी यादों से पीछा छुड़ाने जैसा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/991d47792f08f016c9ef89202f1e859f.jpg)
MS Paint को भुलाना अपनी यादों से पीछा छुड़ाने जैसा
माइक्रोसॉफ्ट साल के अंत तक अपने विंडोज 10 में कई बदलाव करने जा रहा है। पहले कंपनी ने संकेत दिए थे कि MS Paint अब इसका हिस्सा नहीं होगा और आगे इसे अपडेट नहीं किया जाएगा लेकिन MS Paint लोगों के लिए एक नॉस्टैल्जिया का काम भी करता है इसलिए लोगों ने इस फैसले पर काफी दु:ख जताया। इसे देखते हुए कंपनी ने घोषणा की है कि इसे पूरी तरह नहीं हटाया जाएगा बल्कि इसे विंडोज स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।