इंग्लैंड के साथ सीरीज ड्रा रहने पर भी भारत रैंकिंग पर रहेगा अव्वल
दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत बुधवार से राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज को कम से कम ड्रा कराने के लक्ष्य के साथ उतरेगा, जिससे कि साल के अंत में दुनिया की शीर्ष टेस्ट टीम की अपनी रैंकिंग बरकरार रख सके। शीर्ष चार टेस्ट टीमों : भारत, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड: के बीच सिर्फ 10 अंक का अंतर है और ये चारों टीमें आगामी समय में मैदान पर होंगी जिससे शीर्ष स्थानों में बदलाव की पूरी संभावना है।