लखनऊ के फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी के कैमरे से ली गईं कुछ तस्वीरों ने न सिर्फ एक बुजुर्ग टाइपिस्ट को इंसाफ दिलाया बल्कि सोशल मीडिया की ताकत का भी अहसास करा दिया। पूरी ईमानदारी और साहस से अपना फर्ज निभाने वाले आशुतोष के जज्बे की भी खूब तारीफ हो रही है।
ऐसा कम ही होता है कि अमिताभ बच्चन किसी को धमकाएं। लेकिन उन्होंने अनुष्का शर्मा को ट्वीट पर लिखा, 'आप मुझे ब्लॉक करने की जुर्रत मत करना, क्योंकि मेरा ट्वीटर अकाउंट सकारात्मक है।'
आमतौर पर लोगों को रचनात्मक चोरियां करने में बड़ा मजा आता है। बगैर मेहनत के दूसरों की मेहनत के फल को अपना बताने की आदत इंसानों में शुरू से रही है। सोशल मीडिया में तो इस तरह की चोरी जमकर होती है। लोग ट्विटर पर दूसरों के चुटकुले ट्वीट कर खूब मजे लेते हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगर अपना ट्विटर अकांउट नहीं खोल रहे तो इसके पीछे वजह क्या है ? क्या यह उनका व्यक्तिगत फैसला है, या उनके सलाहकारों द्वारा चुना गया रास्ता ? ये सवाल और इनके सीधे-सीधे जवाब ढूंढने मुश्किल हैं, लेकिन एक बात तो तय है कि अभी भी कांग्रेस में नए निजाम और पुराने निजाम में टकराहट का भी नतीजा है।