![तीन दिन के उत्तराखंड प्रवास पर देहरादून पहुंचे राष्ट्रपति मुखर्जी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/73e89a4239f418922b6375bdb35d4a1a.jpg)
तीन दिन के उत्तराखंड प्रवास पर देहरादून पहुंचे राष्ट्रपति मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपने तीन दिन के उत्तराखंड प्रवास पर आज देहरादून पहुंचे। इस प्रवास के दौरान वह भगवान शिव के धाम केदारनाथ जाने के अलावा हरिद्वार में गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे।