![उत्तराखंड: शक्ति परीक्षण की संभावना पर अटॉर्नी जनरल से मांगा जवाब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9954b8f46897aaf48171c382324b8e28.jpg)
उत्तराखंड: शक्ति परीक्षण की संभावना पर अटॉर्नी जनरल से मांगा जवाब
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से कहा है कि वह उत्तराखंड विधानसभा में अपनी देखरेख में शक्ति परीक्षण करवाने की संभावना पर केंद्र से निर्देश लें और न्यायालय को सूचित करें।