वंदे मातरम् पर छिड़ी बहस के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि वंदे मातरम् गाना अपनी पसंद की बात है और जो लोग इसे गाने से इंकार कर रहे हैं उन्हें देशद्रोही नहीं करार दिया जा सकता।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सेना बोलती नहीं बल्कि पराक्रम दिखाती है। पीएम ने भाेपाल में शौर्य स्मारक के अनावरण समारोह में अपने भाषण की शुरुआत 'शहीदों अमर रहो' और 'वंदे मातरम' के उद्घोष के साथ की। उन्होंने कहा कि ''मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आकर सैनिकों के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित करने का मौका मिला।