![कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/57f8eebf8d51bc0b846013936206c040.jpg)
कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ की
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज दूसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड पर मिली 246 रन की जीत में अपने गेंदबाजों विशेषकर पदार्पण करने वाले जयंत यादव के योगदान की तारीफ की। कोहली ने कहा कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सारी चीजें सही रहीं जिससे जीत संभव हो सकी। दोनों टीमों के बीच राजकोट में पहला टेस्ट ड्रा रहा था।